Menu
blogid : 12968 postid : 185

आप चाहें तो…

मेरा पक्ष...
मेरा पक्ष...
  • 152 Posts
  • 100 Comments

24 April 2013

1

आप चाहें तो बदस्तूर जारी रख सकते हैं क्रम ‘लूटने’ का,
हम हरकतों पर नहीं…बस ‘खातों’ पर रोक लगाते हैं !

2

‘चीन’ से कह दो,जो पसंद आए…ले लो वो अंग भारत माँ का…
तंग न करो…हम व्यस्त हैं, ‘घोटालों’ की महा पंचायत में !

3

जिसका देखो…उसी का हाथ निकलता है ,
शायद ‘घोटालों’ का वर्ग चरित्र नहीं होता !

4

आजिज़ भूख से आकर,मज़दूर ने ख़ुदकुशी कर ली…
सुना है…उसमें ‘इतिहास’ को बदलने का हुनर था ?

5

बस…’उपवास’…और तुम चाहते हो कि हम भूल जाएं ‘मुद्दे’ को ?
नहीं मेरे भाई…अब ‘बात’ निकली है तो जाएगी दूर तलक भी !

6

दोस्त ! जो भी कहो,कहो सीधे-सीधे…
अब ‘परीक्षाओं’ से ऊब होने लगी है !

7

दोस्त ! तुम मौसम की तरह बदलना…मगर लय-से ,
बेशक ! मैं परिवर्तन का पक्षधर हूँ…बशर्ते ‘क्रमिक’ हो !

8

सोनिया ने कांग्रेस में खींची नेहरू-इंदिरा से बड़ी लकीर
————————————————————-

छोड़कर अपवाद छाया है हर घर में मातमी सन्नाटा मगर,
बेशर्म सियासत के द्वार पर ‘बड़ी लकीरों’ के जश्न जारी हैं !

9

अब उनसे मिलूँ…तो कैसे मिलूँ ‘प्रदीप’ ?
दीवार बन के खड़ी हैं ‘मालाएं’ हमारे बीच !

10

ज़िंदगी ‘रस्ते’ मिलाये…तो साथ चल कर देख लेना ‘प्रदीप’
ग़लत-फ़हमियों की साजिश से अक्सर लोग ‘खो’ जाते हैं !

***

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply